Sanju Samson Biography in Hindi | संजु सेमसन जीवनी

Sanju Samson Biography in Hindi | संजु सेमसन जीवनी

sanju samson biography in hindi

जीवन परिचय 

 वास्तविक नाम  संजु विश्वनाथ सेमसन    
 उपनाम  संजु 
 व्यवसाय  भारतीय क्रिकेटर (बैट्समैन और विकेटकीपर )

व्यक्तिगत जीवन 

 जन्मतिथि  11 नवम्बर 1994 
 आयु (2019 के अनुसार ) 25 वर्ष 
 जन्मस्थान  त्रिवेंद्रम, केरल, भारत 
 राशि  ज्ञात नहीं 
 पिता का नाम  विश्वनाथ सेमसन (Police Constable)
 माता का नाम  लीजी सेमसन 
 भाई का नाम   सल्य सेमसन 
 बहन का नाम  ज्ञात नहीं 
 पत्नी का नाम  चारुलता 
 बच्चे का नाम  ज्ञात नहीं 
 कोच/संरक्षक  बीजु जार्ज 
 पता  त्रिवेंद्रम, केरल, भारत
 राष्ट्रीयता  भारतीय 

शारीरिक संरचना 

लम्बाई   5 फुट 7 इंच           
वजन/भार (लगभग)  62 KG
शारीरिक संरचना(लगभग)  छाती: 38 इंच, कमर: 30 इंच, Biceps: 13इंच 
आँखों का रंग  काला 
बालों का रंग  काला 

क्रिकेट से जुड़ी बातें 

 अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत         
जुलाई 2015 में ज़िम्बाव्बे के खिलाफ टी-20 में डेब्यु करने का मौका मिला।
T20 - संजु सैमसन ने मात्र 1 T20 मुकाबला खेला है , जिसमे उन्होनें 19 रन बनाये थे ।
ODI - संजु को अभी तक एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेलने का मौका नही मिला है ।
Test - संजु सैमसन  को अभी तक टेस्ट खेलने का मौका नही मिला है । 
 जर्सी न०
# 9  (भारत)
# 9  (आईपीएल) 
 मैदान पर प्रकृतिशांत  
 किस टीम के खिलाफ 
खेलना पसंद करते हैं
पाकिस्तान  
 पसंदीदा शॉट्सपुल शॉट  

संजु सेमसन की शिक्षा 

संजु सैमसन ने अपनी शुरूआती पढाई "रोजरी सीनियर सैकण्डरी स्कुल" दिल्ली से की है । इसके बाद इनके पिता का रिटायर्डमेट होने के बाद यह पुनः केरल आ गये । इन्होनें आगे की पढाई "सेंट जोसेफ हाइयर सैकण्डरी स्कुल तिरूवनंतपुरम् से की ।

संजु सैमसन ने " मार इवानियोज कॉलेज " तिरूवनंतपुरम् से  " बैचलर ऑफ आर्ट " की पढाई की ।

संजु सेमसन की पसंदीदा चीजें 

 पसंदीदा क्रिकेटर  बल्लेबाज: सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ब्रायन लारा, राहुल द्रविड़, AB de Villiers
 गेंदबाज: जाहिर खान, आर अश्विन 
 पसंदीदा व्यंजन  टैपिओका और फिश करी
 पसंदीदा किताब  The Alchemist by Paulo Coelho

संजु सेमसन के मुख्य रिकार्ड्स 

 1. संजु सैमसन लिस्ट A मुकाबले मे सर्वाधिक स्कोर वाले विकेटकीपर बल्लेबाज है ।
 2. सबसे युवा खिलाड़ी जिन्होनें आईपीएल 2013 में अर्धशतक लगाया ।
 3. सबसे युवा खिलाड़ी जिन्होनें 2017 अपने आईपीएल करियर 1000 रन बनाये  थे ।
 4. IPL 2013 में Emerging Player Award Winner है ।

संजु सैमसन का आइपीएल करियर ( Sanju Samson IPL Career )

IPL  2012 कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने संजु सैमसन को खरीदा था , लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला ।
IPL 2013राजस्थान रॉयल्स की टीम में इन्हें खेलने का मौका मिला । इन्होनें 11 मैचों में 206  रन बनाये थे , जिसके बाद इनका नाम चमक गया ।
IPL 2014संजु ने इस साल राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अधिक रन बनाये , इन्होने 13 मैचों में 339 रन बनाये ।
IPL 2015इस सीजन संजु ने 14 मैचों में 204 रन बनाये , जिसमें एक अर्धशतक शामिल है ।
IPL 2016 राजस्थान रॉयल्स को स्पॉट फिक्सिंग के मामले में दो साल के लिए बैन कर दिया गया । दिल्ली की टीम ने संजु को अपनी का हिस्सा बनाया । संजु ने इस सीजन 291 रन बनाये ।
IPL 2017इस सीजन संजु ने पुणे के खिलाफ अपना पहला आईपीएल शतक लगाया था । इस दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे ।
IPL 2018 संजु  राजस्थान रॉयल्स् की टीम हिस्सा बने । इस सीजन इन्होनें 3 अर्धशतकों की मदद से 441 रन बनाये थे । 
IPL 2019संजु सैमसन ने इस सीजन अपनी टीम के लिए 342 रन बनाये थे , जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है ।

संजु सेमसन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ 

 1. क्या संजु सेमसन धूम्रपान करते हैं? नहीं 
 2. क्या संजु सेमसन शराब पीते हैं? ज्ञात नहीं 
 3. संजु सेमसन का विवाह 22 दिसंबर 2018 में हुआ। संजु और चारूलता के बीच मे 5 सालों तक अफेयर रहा। 
 4. 3 नवम्बर 2011 में संजु को केरला की तरफ से रणजी ट्रॉफी में डेब्यु किया ।
 5. संजु सैमसन भारतीय अंडर 19 टीम के उपकप्तान भी रह चुके है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ