Stuart Board ने रचा इतिहास

Stuart Board ने रचा इतिहास

कभी टी 20 में 6 गेंदों पर 6 छक्के खाने वाले Stuart Broad आज टेस्ट क्रिकेट में चैंपियन बन गए हैं। कभी न भूल पाने वाला सच साल 2007 के टी 20 वर्ल्डकप में युवराज सिंह ने Stuart Broad की 6 गेंदों पर 6 छक्के मारे। आज वही Stuart Broad  चैंपियन बन गए हैं।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरिज के तीसरे टेस्ट में Stuart Broad अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरा कर इतिहास रच दिया है। और अब इस कामयाबी के बाद Stuart Broad का नाम महान गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गया है।

Stuart Broad वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में 500 विकेट का आंकड़ा छू लिया है। ऐसा करने वाले  Stuart Broad इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के सातवें गेंदबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के आलराउंडर Kraigg Brathwaite  क्रैग्ग ब्रेथवेट उनके 500वे शिकार बने। Stuart Broad ने उन्हें  LBW आउट किया। जब इंग्लैंड वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई थी।तब Stuart Broad की विकेटों की संख्या 485 थी। हालांकि Stuart Broad इस सीरीज के पहले मैच में शामिल नहीं थे। लेकिन मैनचेस्टर के दोनों मैच में मौका दिया गया, जिसका Stuart Broad ने अच्छी तरह फायदा उठाया। टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेना एक बड़ा मुकाम माना जाता है।

Stuart Broad का टेस्ट करियर

Stuart Broad 140 टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं।और उन्होंने 2.95 की इकोनॉमी से 501 विकेट झटकें हैं। जिसमें 15 रन देकर 8 विकेट उनका बेस्ट है। इंग्लैंड को अब अपने घर में ही पाकिस्तान की टीम के साथ टेस्ट सीरिज खेलनी है जिसमें Stuart Broad की विकेटों का आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ेगा।

टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की संख्या अब सात हो गई है।बाकी के 6 खिलाड़ियों के नाम
  • मुथैया मुरलीधरन ने 800 विकेट झटकें हैं।
  • शेन वॉर्न ने 708 विकेट झटकें हैं।
  • अनिल कुंबले ने 619 विकेट झटकें हैं।
  • जेम्स एंडरसन ने 589 विकेट झटकें हैं।
  • ग्लेन मैक्ग्रा ने 563 विकेट झटकें हैं।
  • कर्टनी वाल्स ने 519 विकेट झटकें हैं।

टेस्ट में 500 विकेट सबसे पहले वेस्टइंडीज के कर्टनी वाल्स ने लिया था।

हेलो दोस्तों अगर आप क्रिकेट से जुड़े अपडेट्स, Cricket News, IPL News, Cricketer Biography के बारे में पढना चाहते हैं तो आप मेरे Telegram Channel को Join कर लें.
Telegram Link- Click Here

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ