Harmanpreet Kaur Biography in Hindi | हरनमप्रीत कौर की जीवनी

Harmanpreet Kaur Biography in Hindi | हरनमप्रीत कौर की जीवनी

harmanpreet kaur biography in hindi

जीवन परिचय 

वास्तविक नाम             हरमनप्रीत कौर भुल्लर     
उपनाम हरमनप्रीत कौर  
व्यवसाय भारतीय महिला क्रिकेटर ( बल्लेबाज ) 


व्यक्तिगत जीवन 

जन्मतिथि 8 मार्च 1989    
आयु (2019 के अनुसार )30 वर्ष  
जन्मस्थान मोगा, पंजाब, भारत  
राशि मीन राशि  
पिता का नाम हरमंदर सिंह भुल्लर  
माता का नाम सतविंदर कौर  
भाई का नाम  गुरजिंदर सिंह भुल्लर  
बहन का नाम मनजीत कौर  
वैवाहिक स्थिति  अविवाहित  
कोच/संरक्षक ज्ञात नहीं  
पता मोगा, पंजाब, भारत  
शौक गाने सुनना, गाड़ी चलाना   
धर्म सिख  
राष्ट्रीयता भारतीय  


शारीरिक संरचना 

लम्बाई                    5 फुट 3 इंच            
वजन/भार (लगभग) 54 KG 
आँखों का रंग काला  
बालों का रंग काला  


क्रिकेट से जुड़ी बातें 

अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत         
वनडे डेब्यू: 7 मार्च 2009 को पाकिस्तान के खिलाफ 
टी-20 डेब्यू: 11 जून 2009 को इंग्लैंड के खिलाफ 
टेस्ट डेब्यू: 13 अगस्त 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ  
जर्सी न०
84 (भारत) 
45 (सिडनी थंडर) 
डोमेस्टिक/स्टेट टीमलेइसेस्टरशिर वीमेन, पंजाब वीमेन, रेलवे वीमेन, सिडनी थंडर
मैदान पर प्रकृतिशांत  
किस टीम के खिलाफ 
खेलना पसंद करते हैं
ज्ञात नहीं  
पसंदीदा शॉट्सज्ञात नहीं  
बल्लेबाजी शैली  राइट हैंडेड  
गेंदबाजी शैली  राइट आर्म मीडियम फास्ट  


हरमनप्रीत कौर की शिक्षा 

हरमनप्रीत कौर की प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव से हुई है। 


हरमनप्रीत कौर की पसंदीदा चीजें 

पसंदीदा क्रिकेटर        वीरेंद्र सहवाग  
पसंदीदा खेल   क्रिकेट
पसंदीदा एक्टर   रणवीर सिंह
पसंदीदा फिल्म   दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे


हरमनप्रीत कौर के मुख्य रिकार्ड्स 

  • हरमनप्रीत कौर के अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्हें अभी तक 2 टेस्ट मैच खेली हैं जहां पर इनके बल्ले से मात्र 26 रन आए। 
  • लेकिन वहीँ वनडे में हरमनप्रीत कौर ने 99 मैच खेलकर अपने नाम 2372 रन किए हैं। इस फॉर्मेट में इन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। 
  • इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो हरमनप्रीत कौर के यहां पर आंकड़े अच्छे नजर आते हैं। 114 मैच खेलकर इन्होंने 2186 रन बनाए हैं। 
  • हरमनप्रीत कौर टी-20 क्रिकेट में 1 शतक और 6 अर्धशतक लगा चुकी हैं। 
  • वनडे में हरमनप्रीत ने 23 विकेट अपने नाम किए हैं। 
  • T20 इंटरनेशनल में 29 विकेट इन्होंने लिए हैं। 
  • वनडे क्रिकेट में 34 कैच और 11 रन आउट इनके नाम हैं। 
  • T20 इंटरनेशनल में 43 कैच लेकर इन्होंने 6 रन आउट किए हैं। 
  • वर्ष 2018 में चल रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर ने 51 गेंदों पर 103 रनों की शतकीय पारी खेलकर T20 महिला क्रिकेट में शतक बनाने वाली पहली महिला बन गई है। 
  • हरमनप्रीत कौर ने 2017 महिला क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों पर 177 रन नाबाद बनाये थे। 
  • महिला विश्व कप के इतिहास में भारत के लिए उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड हरमनप्रीत के नाम हैं। 


हरमनप्रीत कौर को मिले हुए अवॉर्ड्स 

  • वर्ष 2017 में क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हरमनप्रीत को युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 


हरमनप्रीत कौर से जुड़ी रोचक जानकारियाँ 

  • इनका जन्म एक सिख परिवार में हुआ। 
  • इन्होने क्रिकेट खेलना तब शुरू किया जब इन्होने ज्ञान ज्योति स्कूल अकेडमी, मोगा को ज्वाइन किया और वह इनके घर से ३० किलोमीटर की दुरी पर था। 
  • इन्हे कमलदीश सिंह सोढ़ी शिक्षण देते थे। इन्हे क्रिकेट से बहुत ज्यादा प्रेम था इसलिए ये लड़कों के क्रिकेट खेला करती थी। 
  • हरमनप्रीत को जब नौकरी की बहुत ज्यादा अवस्य्क्ता थी. तब इन्होने 2010 में सरकारी नौकरी के लिए अपना आवेदन दिया लेकिन उसके जरिये इन्हे नौकरी नहीं मिली उसके तीन साल बाद पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की सिफारिश पर महाराष्ट्र सरकार ने इन्हे पश्चिमी रेलवे के मुंबई डिवीजन में नौकरी प्रदान की। 
  • उसके पिता, जो अब कुछ न्यायिक अदालत में क्लर्क हैं, एक समय में एक महत्वाकांक्षी क्रिकेटर थे। खेल के प्रति उनके जुनून और प्यार के बावजूद, परिस्थितियों ने उन्हें कभी नहीं होने दिया जो वह बनना चाहते थे। वह हरमन का पहला कोच था जब उसने खेल खेलना शुरू किया था।
  • जब उसे नौकरी की सख्त ज़रूरत थी, तो पंजाब सरकार ने 2010 में पंजाब पुलिस के लिए उसकी नौकरी के आवेदन का उपहास उड़ाया। तीन साल बाद, महाराष्ट्र सरकार ने, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की सिफारिश पर, उसे पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन में नियुक्त किया।
  • हरमनप्रीत को 2013 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एकदिवसीय कप्तान नामित किया गया था जब बांग्लादेश महिला टीम ने भारत का दौरा किया था। उसने टीम को अच्छी तरह से संभाला और दूसरे एकदिवसीय मैच में अपना दूसरा वनडे खेल दिया। उसने टूर्नामेंट को 195.50 के औसत से 97.50 के साथ समाप्त किया और 2 विकेट अपने नाम किए।
  • 2016 के मध्य में, सिडनी स्कोचर्स द्वारा हरमन पर हस्ताक्षर किए गए, जो एक विदेशी टी 20 फ्रैंचाइज़ी थी, जिससे वह बिग बैश लीग में खेलने वाली पहली भारतीय बनी।
  • हरमनप्रीत कौर ने फरवरी 2017 में एक थ्रिलर मैच में पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर एमएस धोनी को वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच में दक्षिण अफ्रीका पर जीत दिलाई थी।


हरमनप्रीत कौर की जीवनी का विडियो



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ